Home > न्यूज़ > किसानों की समस्याओं का समाधान करें, अन्ना हजारे की नई सरकार से उम्मीदें

किसानों की समस्याओं का समाधान करें, अन्ना हजारे की नई सरकार से उम्मीदें

X

मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों का सवाल अहम.. भविष्य में कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा.. ऐसा प्रयास करें... मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने जताई ये उम्मीद.. मुख्यमंत्री एकनाथ का वीडियो कल एकनाथ शिंदे और अन्ना हजारे की बातचीत फोन पर थी... इस बार अन्ना हजारे ने एकनाथ शिंदे को फोन पर बधाई दी थी.. अब तक राज्य और देश में इतना कुछ हुआ लेकिन अन्ना हजारे मौन थे क्यों यह सवाल उठता है!

देश भर में महंगाई, बेरोजगारी इत्यादि को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ लेकिन अन्ना मौन थे क्यों उनके जगाने के लिए कांग्रेस ने अन्ना जगाओ आंदोलन किया था, उस समय जब सभी राज्यों में कांग्रेस राहुल बचाओ आंदोलन कर रही थी और महाराष्ट्र के एक जिले में अन्ना जगाओ आंदोलन हो रहा था। अन्ना के पुतले को एक कुर्सी पर रख कर कांग्रेसियों ने उनके जगाने का उम्दा आंदोलन किया था क्योंकि उन्हे लगा कि अन्ना ने कांग्रेस के समय में कई आमरण अनशन आंदोलन करें क्यों बीजेपी सरकार आने के बाद नहीं कर रही है। लेकिन अन्ना खामोश थे अब नई सरकार आई है तो अन्ना भी हरकत में आए है उन्हें उम्मीद है शायद यह सरकार उनकी बातों को सुने और उनकी कही बातों को अमल करें!!

अन्ना हजारे ने सरकार को शुभेच्छा देकर अपनी बातों को सामने रख दिया है लेकिन देखना यह होगा कि क्या सरकार उनकी सही मायने में उनकी कही बातों पर गौर करेगी। अन्ना हजारे ने अब अनशन करना काफी समय से बंद कर दिया है कहते है, लेकिन उनका एक अनशन काफी भयानक होने वाला है वो किसी खिलाफ और कब होगा यह अन्ना ने तय तो किया है लेकिन उसका खुलासा नहीं किया।

Updated : 3 July 2022 5:54 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top