Home > न्यूज़ > ...तो क्या महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस? राउत-फडणवीस मुलाकात से हलचल तेज

...तो क्या महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस? राउत-फडणवीस मुलाकात से हलचल तेज

...तो क्या महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस? राउत-फडणवीस मुलाकात से हलचल तेज
X

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत की मुलाकात पर महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. क्या महाराष्ट्र की सत्ता से कांग्रेस बाहर होने वाली है ?

यह सवाल कल से ही लोगों के मन में उठ रहा है. शिवसेना नेता राउत ने कहा : इस मुलाकात के संबंध में शिवसेना नेता राउत ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. उनके साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा करनी थी. वे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वह विपक्ष के नेता भी है। हमारे विचार अलग हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हमारी मुलाकात की जानकारी थी. आगे राउत ने कहा कि एनडीए के मजबूत स्तंभ शिवसेना और अकाली दल थे. शिवसेना को मजबूरन एनडीए से बाहर निकलना पड़ा, अब अकाली दल निकल गया. एनडीए को अब नए साथी मिल गए हैं, जिस गठबंधन में शिवसेना और अकाली दल नहीं हैं मैं उसको एनडीए नहीं मानता।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया कि राउत ने (शिवसेना के मुखपत्र) सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार लेने की इच्छा व्यक्त की थी और इसी बारे में चर्चा करने के लिए यह मुलाकात हुई थी।

Updated : 27 Sept 2020 4:36 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top