Home > न्यूज़ > स्मिता ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात शुभेच्छा भेट या फिर राजनीतिक?

स्मिता ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात शुभेच्छा भेट या फिर राजनीतिक?

स्मिता ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की शिंदे तारीफ; क्या शिंदे गट में शामिल होंगी स्मिता ठाकरे?

X

मुंबई: दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की बहु स्मिता ठाकरे ने सहयाद्री गेस्ट हाउस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मुलाक़ात वर्तमान में शिवसेना ठाकरे और शिंदे समूह में विभाजित है। इस तरह स्मिता ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। आज शिवसेना संकट में में एकनाथ शिंदे पार्टी पर हावी होना चाहते है, स्मिता ठाकरे आज की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूरे महाराष्ट्र की नजरें 1 अगस्त को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की शिवसेना और एकनाथ शिंदे गुट की याचिका की सुनवाई पर लगी हुई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की भाभी स्मिता ठाकरे और उद्धव ठाकरे के पारिवारिक संबंध ठीक नहीं है। शिंदे के विद्रोह के बाद से शिवसेना मुश्किल में है पार्टीऔर चुनाव चिह्न को लेकर अदालती लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।



वहीं इस मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाती नजर आ रही है, स्मिता ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक है, मैं उनको काफी समय से जानती हूँ वो शिवसेना में काफी अच्छे काम करने वाले नेता रहे है। हमारा पार्टी के साथ जुडे होने कारण एक पारिवारिक रिश्ता है, उनके मुख्यमंत्री बनने पर उनको शुभेच्छा देने के लिए आई थी। शिवसेना में दो गट हो गए आप किसके साथ इस तरह के सवाल भी उनसे सहयाद्री गेस्ट हाउस के मुलाकात करके बाहर आने पर पत्रकारों ने पुछा तो उन्होंने कहा कि मैं समाजसेवा करती हूँ राजनीति में नहीं हूँ।





Updated : 26 July 2022 5:18 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top