SL Vs Ban : श्रीलंका से हारने के बाद, बांगलादेश एशिया कप से बाहर
X
9 सितबंर शनिवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम मे बांगलादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला गया था (Ban V SL) | इस मैच में श्रीलंका ने 258 रन का टारगेट रखा था | लेकिन बांगलादेश को 48.1 ओवर में 238 रन पर ही श्रीलंका ने बांगलादेश को ढेर कर दिया | इस सुपर - 4 राउंड मे बांगलादेश को 21 रन से हराकर लगभग एशिया कप 2023 का रास्ता दिखा दिया है (Asia Cup 2023) | यह बांगलादेश की सुपर - 4 राउंड में यह लगातार दूसरी हार है |
इससे पहले भी पाकिस्तान ने बांगलादेश को 7 विकेट से हरा दिया था | जिस बाद इस हार के चलते बांगलादेश का फाइनल में पहुचना मु्श्किल हो गया था | बांगलादेश को मिली श्रीलंका से इस हार के बाद अब बांगलादेशी टीम टूर्नामेंट के बाहर हो चुकी है | श्रीलंका ने वनडे इंटरनेशनल मे लगातार 13वीं जीत हासिल का है | बांगलादेश के लिए तौफिक हृदोय (Towhid Hridoy) ने 82 रन बनाकर सबसे अच्छी पारी खेली है | हृदोय ने 97 गेंदो मे सात चौके और एक छक्के लगाए थे | हांलाकि , इसके बाद बांगलादेशी खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन वहीम कर पाए | तो वही , अगर बात करे श्रीलंका टीम की तो उनकी ओर से दासुन शनाका, पथिराना और महीष तीक्ष्णा मे 3-3 वीकेट लिए |