Home > न्यूज़ > ARNAB गोस्वामी खिलाफ विधानसभा मे हक्कभंग प्रस्ताव

ARNAB गोस्वामी खिलाफ विधानसभा मे हक्कभंग प्रस्ताव

ARNAB गोस्वामी खिलाफ  विधानसभा मे  हक्कभंग प्रस्ताव
X

मुंबई :रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने हक्कभंग (privilege motion)परताव पारित किया है । प्रताप सरनाईक का कहना है कि अर्नब गोस्वामी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े मंत्री व नेताओ का अपमान किया है साथ ही अर्नब अपने चैनल के जरिए लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है अर्नब गोस्वामी पर इस तरह के आरोप लगा शिवसेना MLA ने अर्नब पर हक्कभंग (privilege motion) का प्रस्ताव लगाने की मांग की है । ये मामला अब सभा के अध्यक्ष ने हक्कभंग कमिटी की और भेज दिया है।

https://youtu.be/7ZNatpbyn38

Updated : 8 Sept 2020 12:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top