Home > न्यूज़ > शिवसेना से टकराव, संडे को राज्यपाल से मिलेंगी कंगना

शिवसेना से टकराव, संडे को राज्यपाल से मिलेंगी कंगना

शिवसेना से टकराव, संडे को राज्यपाल से मिलेंगी कंगना
X

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार से टकराव के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात करेंगी। 14 सितंबर को मुंबई से निकलने से पहले वह राज्यपाल को मिलकर पूरी स्थिति से अवगत करा सकती हैं। दोनों के बीच यह मुलाकात शाम 4.30 बजे तय हुई है। कथित तौर पर शिवसेना नेताओं ने उन्हें धमकी दी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना को Y+ सिक्यॉरिटी मुहैया कराई है। कड़ी सुरक्षा के बीच वह 9 सितंबर को मुंबई आईं। उसी दिन बीएमसी ने उनके दफ्तर के एक हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने इस तोड़फोड़ से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि इस कार्रवाई से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। अभिनेत्री और शिवसेना के बीच टकराव बरकरार है।

Updated : 12 Sept 2020 8:23 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top