Home > न्यूज़ > शिवसैनिकों ने की नेवी के पूर्व अफसर की जमकर पिटाई, वजह यह थी...

शिवसैनिकों ने की नेवी के पूर्व अफसर की जमकर पिटाई, वजह यह थी...

शिवसैनिकों ने की नेवी के पूर्व अफसर की जमकर पिटाई, वजह यह थी...
X

मुंबई। शिवसैनिकों पर नेवी के पूर्व अफसर मदन शर्मा से मारपीट के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है। समता नगर थाने में दर्ज FIR के मुताब‍िक, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से उनकी आंख में जबरदस्त चोट लगी है. इस बीच कथित तौर पर रिटायर अफसर के साथ शिवसैनिकों की मारपीट का वीड‍ियो भी सामने आया है.

कांदिवली पूर्व निवासी मदन शर्मा को शिवसेना के दो शाखा प्रमुख व अन्य कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पिटाई की। जिसको लेकर भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने तीव्र निषेध कर सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। रिटायर नौदल अधिकारी मदन शर्मा ने मुख्यमंत्री का मात्र व्यंगचित्र व्हाट्सअप पर फॉरवर्ड किया था।

इतनी सी बात पर शिवसेना के दो शाखा प्रमुख व अन्य कार्यकर्ताओं ने जमकर मदन शर्मा की पिटाई कर दी। बेरहमी से पिटाई की वजह से मदन शर्मा की आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। अतुल भातखलकर ने कहा कि शिवसेना का स्तर इतना गिर जाएगा। किसी ने सोचा भी नहीं होगा। शिवसेना के इस तरह के रवैये से राज्य की जनता चुप नहीं बैठेगी।

Updated : 11 Sept 2020 8:22 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top