Home > न्यूज़ > शिवसेना ने रवि किशन को फटकारा, जया बच्चन को सराहा

शिवसेना ने रवि किशन को फटकारा, जया बच्चन को सराहा

शिवसेना ने रवि किशन को फटकारा, जया बच्चन को सराहा
X

मुंबई। भाजपा सांसद रवि किशन पर निशाना साधने वाली राज्यसभा सांसद जया बच्चन के समर्थन में शिवसेना आगे आई है। पार्टी ने मुखपत्र सामना की संपादकीय में वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन की जमकर तारीफ की है। वहीं, बिना नाम लिए इशारों में रवि किशन पर निशाना साधा है। पार्टी ने लिखा है कि बॉलीवुड में एक से एक बढ़िया कलाकारों ने यहां योगदान दिया है। यहां लोग सिर्फ गटर में लेटते थे और ड्रग्स लेते थे, ऐसा अगर कोई दावा कोई कर रहा है तो ऐसी बकवास करने वालों का मुंह पहले सूंघना चाहिए।

खुद गंदगी खाकर दूसरों के मुंह को गंदा बताने का काम चल रहा है। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी की जाती है। ड्रग्स का शिकार बॉलीवुड भी है। हिन्दुस्तान का सिने जगत पवित्र गंगा की तरह निर्मल है, ऐसा दावा कोई नहीं करेगा। लेकिन जैसा कि कुछ टीन-पाट कलाकार दावा करते हैं कि सिने जगत ‘गटर’ है, ऐसा भी नहीं कहा जा सकता। जया बच्चन ने संसद में इसी पीड़ा को व्यक्त किया है। जिन लोगों ने सिनेमा जगत से नाम-पैसा सब कुछ कमाया। वे अब इस क्षेत्र को गटर की उपमा दे रहे हैं। जया बच्चन की बात बेबाक है। ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक और सामाजिक विचारों को कभी छुपाकर नहीं रखा। महिलाओं पर अत्याचार के संदर्भ में उन्होंने संसद में बहुत भावुक होकर आवाज उठाई है।

Updated : 16 Sept 2020 1:21 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top