Home > न्यूज़ > 50 हजार हेक्टेयर से की जाए मदद, बाढ़ से सब कुछ गवां बैठे किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन

50 हजार हेक्टेयर से की जाए मदद, बाढ़ से सब कुछ गवां बैठे किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन

अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो बंद करेगे शिंदे सरकार के मंत्रियों की आवाजाही; किसान वारकरी संघटना की ओर से सरकार के कपड़े उतारने की चेतावनी!

X

यवतमाल : विधायक पांच सितारा होटल में रह सकते हैं और सत्ता के लिए बगावत कर सकते हैं. अगर आप करोड़ों रुपये खर्च कर सकते हैं तो आप किसानों की पर्याप्त मदद क्यों नहीं कर सकते। ऐसा सवाल उठाते हुए शेतकरी वारकरी संघटना ने अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला सेंट्रल बैंक से लेकर तिरंगा चौक तक सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। जिले में भारी बारिश के कारण लाखों हेक्टेयर भूमि बह गई। ऐसे में किसान संकट में है। ऐसे में किसान वारकरी एसोसिएशन ने सरकार द्वारा 13 हजार 600 रुपये प्रति हेक्टेयर की घोषणा से नाराज होकर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की मांग करते हुए इस साल किसानों के कर्ज माफ करने की मांग को लेकर आधा-नग्न धरना दिया और यवतमाल जिले में सूखे की घोषणा किसान वारकरी संगठन ने मांग पर ध्यान न देने पर सरकार को छीनने की चेतावनी दी।

सिकंदर शाह, (अध्यक्ष किसान वारकरी संघटना) ने क्या कहा आप भी सुनें....



मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सतारा में हुआ जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सतारा में हुआ जोरदार स्वागतसतारा: जेसीबी की मदद से मुख्यमंत्री पर बरसाए फूल, सतारा जिले के पुत्र एकनाथ शिंदे हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं और मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सतारा जिले का दौरा कर रहे हैं। इस अवसर पर शिंदे समूह का सतारा जिले में कारों का कारवां पहुंचते ही शिरवल क्षेत्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जोरदार स्वागत किया गया। लोग लाइन से गुलदस्ते लेकर खड़े थे मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए।



शिवसेना नेता व विधायक सुनील प्रभु ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्या कहा

शिवसेना नेता व विधायक सुनील प्रभु ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्ष के साथ एकजुट होकर महाराष्ट्र के हित में आवाज उठाएंगे। किसानों और कानून व्यवस्था पर सवाल मुद्दे बहुत है सरकार से विपक्ष हर मुद्दे पर जवाब मांगेगी, कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।



Updated : 11 Aug 2022 3:37 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top