Home > न्यूज़ > शर्लिन चोपड़ा का दीपिका पादुकोण पर हमला 'माल' नहीं लिया, तो 12 वकीलों की आवश्यकता कैसी?

शर्लिन चोपड़ा का दीपिका पादुकोण पर हमला 'माल' नहीं लिया, तो 12 वकीलों की आवश्यकता कैसी?

शर्लिन चोपड़ा का दीपिका पादुकोण पर हमला माल नहीं लिया, तो 12 वकीलों की आवश्यकता कैसी?
X

मुंबई। ड्रग केस में दीपिका पादुकोण का नाम आने के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) आज यानी शनिवार को उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई सेलेब्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दीपिका पर जमकर निशाना साधा है।शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया,

'अगर आप माल का सेवन नहीं करती हैं तो 12 वकीलों के साथ सलाह-मशविरा करने की जरूरत क्यों पड़ी?' सच बोलने वालों को पैनिक या एंग्याटी अटैक नहीं होते हैं। जहां निडरता होती है वह डर और भय की कोई जगह नहीं होती है। इससे पहले भी शर्लिन ने ट्वीट कर दीपिका पादुकोण पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण के स्लोगन को अपडेट करने का समय आ गया है। रिपीट आफ्टर मीः नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर अपराध है।

रिपीट आफ्टर मीः 'माल' की लंबे समय तक अनुपलब्धता से मूड स्विंग्स होते हैं, जिससे डिप्रेशन होता है।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण के साथ-साथ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। आज सुबह करीब दस बजे दीपिका एनसीबी दफ्तर पहुंची हैं, जहां उनसे ड्रग्स चैट के सिलसिले में पूछताछ जारी है।

Updated : 26 Sept 2020 12:49 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top