Home > न्यूज़ > सस्पेंड सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास करेंगे शरद पवार

सस्पेंड सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास करेंगे शरद पवार

सस्पेंड सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास करेंगे  शरद पवार
X

नई दिल्ली। राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के समर्थन में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी आ गए हैं. अब उन्होंने इन सांसदों के समर्थन में आज उपवास रखने का एलान किया है. शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि वे आज विरोध करने वाले सदस्यों के साथ एकजुटता की भावना में कुछ नहीं खाएंगे. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा,

" मैं उनके (आठ निलंबित राज्यसभा सांसदों) आंदोलन में भी हिस्सा लूंगा. मैं समर्थन में एक दिन का उपवास करूंगा.”वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने मौजूदा मानसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद निलंबित आठ सांसदों ने संसद भवन परिसर में अपना धरना खत्म कर दिया.कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा, “सभी विपक्षी दलों ने शेष सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

उन्होंने धरने पर बैठे सभी लोगों से इसे खत्म करने और बाकी सत्र का बहिष्कार करने में शामिल होने की अपील की थी. इस तरह हमने यह धरना समाप्त किया है.”बता दें कि अपने साथ हुए व्यवहार से दुखी राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश भी उपवास पर हैं. उन्होंने चौबीस घंटे का उपवास रखा है.

उप सभापति ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के खत लिखा और कहा कि शायद उनके इस उपवास से सदन में इस तरह के आचरण करने वाले माननीय सदस्यों के अंदर आत्मशुद्धि का भाव जगे. हरिवंश ने कहा कि कल 23 सितंबर राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मतिथि है जो इस सदन के दो बार सदस्य रहे. 22 सितंबर से कल 23 सितंबर की सुबह तक 24 घंटे का उपवास पर रहूंगा।

https://youtu.be/35lGccvaDCk

Updated : 22 Sept 2020 2:07 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top