शरद पवार सीएम उद्धव ठाकरे के पहुंचे आवास, बप्पा के किए दर्शन
Team MaxMaharashtra Hindi | 31 Aug 2020 9:02 PM IST
X
X
मुंबई। राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष, सांसद शरद पवार अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार को शिवसेना पक्षप्रमुख, मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे के शासकीय निवास स्थान वर्षा यहां श्री गणपती बाप्पा का दर्शन किया।
इस दौरान संजय राऊत सहित अन्य लोग भी उपिस्थत थे। गौरतलब है कि मंगलवार को बप्पा को विदाई देने के लिए मुंबई महानगरपालिका गणेश विसर्जन के लिए ४४५ विसर्जन स्थल तैयार किया है। इसके लिए लगभग २३ हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
Updated : 31 Aug 2020 9:02 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire