Home > Entertainment > कोरोना से डरे शाहरुख खान ‘मन्नत’ बंगले को प्लास्टिक से ढका !

कोरोना से डरे शाहरुख खान ‘मन्नत’ बंगले को प्लास्टिक से ढका !

कोरोना से डरे शाहरुख खान ‘मन्नत’ बंगले को प्लास्टिक से ढका !
X

मुंबई : महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना वायरस मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आम जनता के साथ साथ क्या नेता, क्या अभिनेता सभी इस कोरोना वायरस की चपेट मे आ रहे है। इस कोरोना वायरस ने बॉलीवूड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन ,ऐश्वर्या राय बच्चन को जबसे चपेट मे लिया है तब से बॉलीवूड के सितारे कोरोना को लेकर और भी सतर्क हो गए है। इसी बीच बॉलीवूड के किंग खान शाहरुख खान अपने ‘मन्नत’ बंगले को लेकर चर्चा मे आ गए है। शाहरुख खान ने अपने ‘मन्नत’ बंगले को सावधानी बरतते हुए चारों तरफ से प्लास्टिक से कवर करा दिया है। इस बंगले में शाहरुख़ के अलावा उनकी पत्नी गौरी खान और 3 बच्चे रह रहे हैं। शाहरुख के ‘मन्नत’ को प्लास्टिक से ढकने की वजह हवा हो सकती है क्योंकि पिछले दिनों एक रिसर्च मे सामने आया था की कोरोना हवा से भी फैलता है, शायद किंग खान ने हवा के डर से अपने बंगले मन्नत को प्लास्टिक से कवर किया है।

Updated : 21 July 2020 2:15 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top