Home > न्यूज़ > सामाजवादी पार्टी के वरीष्ठ नेता डॅा शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ निधन

सामाजवादी पार्टी के वरीष्ठ नेता डॅा शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ निधन

सामाजवादी पार्टी के वरीष्ठ नेता डॅा शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ निधन
X

सामाजवादी पार्टी के वरीष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद डॅा शफीकुर्रहमान बर्क लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया. बर्क संसद के सबसे उम्रदराज 94 वर्षीय सांसद थे, जिन्होंने मुरादाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद है. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि.’

शफीकुर्रहमान बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था. वह समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. उन्होंने पहली बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं, वह 2014 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी.

Updated : 27 Feb 2024 11:54 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top