Home > न्यूज़ > SBI ने किया Alert,साइबर ठग ऐसे बना रहे ग्राहकों को निशाना

SBI ने किया Alert,साइबर ठग ऐसे बना रहे ग्राहकों को निशाना

SBI ने किया Alert,साइबर ठग ऐसे बना रहे ग्राहकों को निशाना
X

SBI WhatsApp Cyber Crime Alert:

मुंबई। एसबीआई ने ग्राहकों को चेतावनी जारी कर कहा है कि साइबर ​क्रिमिनल्स अब व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये यह चेतावनी दी है. बैंक ने ट्वीट में कहा है कि साइबर क्रिमिनल्स ग्राहकों को लॉटरी जीत जाने के बारे में सूचित कर उन्हें एक SBI नंबर पर संपर्क करने के लिए कह रहे हैं.

ग्राहक किसी भी अनजान नंबर से आने वाली व्हाट्सऐप कॉल या मैसेज का जवाब ना दें.व्हाट्सऐप के जरिये साइबर क्रिमिनल्स लॉटरी या प्राइज जीतने का लालच देकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसा लेते हैं. इसके बाद वे ग्राहक से अवॉर्ड के पैसे पाने के लिए डीटेल्स शेयर करने और एक फर्जी SBI नंबर पर कॉल करने को कहते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि जो डीटेल्स ग्राहक शेयर करेगा उसी की मदद से उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे. एसबीआई ने साफ तौर पर अपने ग्राहकों से कहा है कि बैंक किसी भी तरह की कोई लॉटरी स्कीम या लकी ड्रॉ नहीं चला रहा है. बैंक किसी भी तरह का कोई गिफ्ट भी नहीं दे रहा है. एसबीआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये क्रिमिनल्स ग्राहकों को फंसाने और उनके पैसे लूटने के लिए इस तरह का जाल बुन रहे हैं।

Updated : 29 Sept 2020 5:44 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top