Home > न्यूज़ > बागी विधायकों की संजय राउत की नसीहत, मैं हवा में बात नहीं करता

बागी विधायकों की संजय राउत की नसीहत, मैं हवा में बात नहीं करता

महाराष्ट्र में आए बागी को संजय राउत की चेतावनी, क्या वहां बकरी की बेबे कर रहे हो गुवाहाटी से

X

मुंबई: मुंबई में आने दे बागी विधायकों को खेला होबे, फिर खेल शुरू होगा। आज शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वर्तमान भविष्य पर चर्चा की जाएगी। पार्टी पर जो बागियों की वजह से संकट आया है हम इसको संकट नहीं एक नया मौका की तरह देख रहे है। आज पार्टी में कई पहलुओं पर चर्चा होगी, कुछ नए लोगों को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी कुछ लोगों को हटाया जाएगा, कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा। यह कहकर संजय राउत ने पार्टी से बगावत करने वालों के अंदर भूकंप मचा दिया है।



संजय राउत ने कहा कि वो कभी हवा में बात नहीं करते जो उद्धव ठाकरे कहना चाहते है वो वहीं कहते है।उन्होंने बादी विधायकों के बारे में कहा कि क्या गुवाहाटी में छिपकर बैठे हो मुंबई महाराष्ट्र में खुद को बाघ कहते तो वहां बकरी के बच्चे की वे बेबी क्या कर रहे हो। आप महाराष्ट्र के शेर विधायक हो वहां भिखारी की तरह क्यों घूम रहे हैं? यदि आप एक शिव सैनिक हैं, तो मुंबई आएंगे तो खेला होबे फिर खेल शुरू होगा!! संजय राउत ने स्पष्ट शब्दों में देवेंद्र फडणवीस को इस झंझट में नहीं पड़ना की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हो उसी की तरह रहो क्यों भाजपा की बची हुई प्रतिष्ठा मलिन कर रहे हो। उन्होंने कहा कि सुबह वाली कहानी कही शाम में ना दोहरा दी जाए आपके अपना ध्यान रखे और इससे दूर रहे तो ही ठीक होगा। मोदी की प्रतिष्ठा देश की प्रतिष्ठा है, अगर उन्हें क्लीन चिट मिलती है, तो मैं उनका स्वागत करता हूं। अमित शाह के इंटरव्यू पर उन्होंने कहा कि मैंने अमित शाह के इंटरव्यू नहीं देखे हैं मुझसे राज्य का सवाल पूछें।



संजय राउत ने कहा कि सैकडों लोगों के बलिदान से पार्टी बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और शिवसैनिकों ने खून बहाकर पार्टी को खड़ा किया है। सबके खून पसीने से खड़ी पार्टी को कोई हाईजैक नहीं कर सकता वो पैसे के दम पर पार्टी को कुछ लोग खरीदना चाहते है। उनको नसीहत साफतौर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राउत ने दी। उन्होंने विधायकों की सुरक्षा को लेकर कहा कि उनकी सुरक्षा महाराष्ट्र में रहने पर दी जाती है। सरकार उनके घर और परिवार वालों की उन्होंने यहां से पलायन किया है फिर किस बात की सुरक्षा महाराष्ट्र सुरक्षा चाहिए तो। उन्होंने कहा शिवसैनिकों इन बागियों को लेकर काफी रोष है लेकिन पार्टी ने उन्हें संयम बनाने की नसीहत दी है।

Updated : 25 Jun 2022 6:56 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top