Home > न्यूज़ > संजय राउत बोले-सुशांत हमारे बेटे जैसा था,मगर बिहार बैठकर हमले करेंगे, तो भला कैसे...

संजय राउत बोले-सुशांत हमारे बेटे जैसा था,मगर बिहार बैठकर हमले करेंगे, तो भला कैसे...

संजय राउत बोले-सुशांत हमारे बेटे जैसा था,मगर बिहार बैठकर हमले करेंगे, तो भला कैसे...
X

मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या या हत्या के पीछे की वजह जानना चाहती है, क्योंकि वह हमारे बेटे जैसा था। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की जांच में राजनीतिक दखल नहीं है।

उनके परिवार को पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए। राउत ने कहा, 'मुंबई पुलिस पर भरोसा रखना होगा। अगर आपको लगता है कि ठीक नहीं हो रहा है तो आप सीबीआई के पास जाएं। यूएन और सीआईए से भी संपर्क कर सकते हैं। सुशांत भी एक अभिनेता था, बॉलीवुड का हिस्सा था और बॉलीवुड तो मुंबई का परिवार है। हमें उससे क्या दुश्मनी है?'

राउत ने कहा, 'हम भी चाहते हैं कि सुशांत के परिवार को न्याय मिले। लेकिन वहां (बिहार) बैठकर आप हमारे ऊपर हमले करेंगे। सरकार को काम ही नहीं करने देंगे, तो फिर न्याय कैसे मिलेगा। हमारी पूरी संवेदना सुशांत के परिवार के साथ है।'

दिशा के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई कंप्लेन
सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को आपस में जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रचारित करने से नाराज दिशा के पिता सतीश सालियान ने शिकायत दर्ज कराई है। सतीश सालियान ने मुंबई के मालवाणी पुलिस स्टेशन में पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है,

उनका आरोप है कि दिशा की मौत को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। दिशा के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दिशा के बारे में फैलाई जा रही निगेटिव बातों से उनका परिवार आहत है। दिशा का परिवार अपनी बेटी की मौत की वजह खुदकुशी बताता आया है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो इस खुदकुशी पर शक भी जता रहे हैं।

Updated : 14 Aug 2020 3:21 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top