Home > न्यूज़ > संजय राउत जवाब दो, तोड़ने में फुर्ती मरम्मत में सुस्ती क्यों? बॉम्बे हाईकोर्ट

संजय राउत जवाब दो, तोड़ने में फुर्ती मरम्मत में सुस्ती क्यों? बॉम्बे हाईकोर्ट

संजय राउत जवाब दो, तोड़ने में फुर्ती मरम्मत में सुस्ती क्यों? बॉम्बे हाईकोर्ट
X

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका पर शिवसेना नेता संजय राउत से गुरुवार को जवाब मांगा. जस्टिस एसजे कथावाला और जस्टिस आरआई चागला की बेंच ने BMC के एच-वार्ड के अधिकारी भाग्यवंत लाते को भी याचिका पर अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने का निर्देश दिया.

रनौत के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र सराफ ने अदालत में एक डीवीडी सौंपी थी, जिसमें शिवसेना नेता राउत द्वारा एक्ट्रेस को कथित तौर पर धमकाने वाला एक बयान है. इसके बाद पीठ ने राउत और लाते को मामले में पक्षकार बनाने की अनुमति दे दी थी.राउत के वकील प्रदीप थोराट ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद के अभी नई दिल्ली में होने की दलील देते हुए जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की।

मनपा के वरिष्ठ वकील अनिल साखरे ने भी लाते को जवाब दाखिल करने के लिए अतिरक्त समय देने का अनुरोध किया.जस्टिस एसजे कथावाला ने कहा कि पीठ रनौत की याचिका पर शुक्रवार से सुनवाई शुरू करेगी और अदालत में अपनी दलीलें रखने के लिए राउत अपनी बारी आने से पहले कभी भी अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं. बेंच ने कहा कि बीएमसी लाते की ओर से सोमवार तक जवाब दाखिल करे. उसने कहा कि वह सुनवाई में देरी नहीं कर सकती. पीठ ने कहा, ''हम ध्वस्त किए गए घर को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।

Updated : 24 Sept 2020 5:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top