पुजारी की हत्या पर संग्राम, दाह संस्कार से इनकार, कहा- नौकरी दो
Team MaxMaharashtra Hindi | 10 Oct 2020 1:28 PM IST
X
X
करौली/जयपुर। राजस्थान के करौली में जिंदा जलाकर मारे गए पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। खबरों के अनुसार पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं है, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।
खबरों के अनुसार पुजारी के रिश्तेदार ललित ने कहा, 'जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं है, हम दाह संस्कार नहीं करेंगे। पीड़ित परिवार के सभी सदस्य चाहते है कि 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिले। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कठोर कार्रवाई की जाए।
Updated : 10 Oct 2020 1:28 PM IST
Tags: rajasthan karoli
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire