Home > न्यूज़ > सांगली तासगांव अस्पताल से एक दिन का बच्चा चोरी, पुलिस की पहुंच से आरोपी महिला 50 किलोमीटर दूर लेकिन पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार

सांगली तासगांव अस्पताल से एक दिन का बच्चा चोरी, पुलिस की पहुंच से आरोपी महिला 50 किलोमीटर दूर लेकिन पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार

तासगांव पुलिस ने 8 घंटे के भीतर अस्पताल से चोरी बच्चों को सुरक्षित किया मां के हवाले, अस्पताल से बच्चा चुराने वाली महिला को गिरफ्तार दो दिन पहले अस्पताल में काम करने आयी थी और बच्चा चुराकर भाग रही थी।

सांगली तासगांव अस्पताल से एक दिन का बच्चा चोरी, पुलिस की पहुंच से आरोपी महिला 50 किलोमीटर दूर लेकिन पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार
X

सांगली: सांगली जिले के तासगांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नर्स का दिखावा कर एक महिला ने एक दिन के बच्चे को चुराकर फरार हो गई, इसके बाद अस्पताल में हडकंप मच गया पुलिस ने तुरंत एक दिन के बच्चे को चोरी करने वाली महिला के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू की तो पुलिस की तीन टीमों का गठन हुआ पुलिस उपनिरीक्षक नामदेव तारडे और उनकी टीम ने सांगली से 50 किलोमीटर दूर सनोली रेलवे स्टेशन के नजदीक सनौली गांव के पास से बच्चा चोरी करके आयी महिला को हिरासत में लिया है। उसको पुलिस टीम वहां से हिरासत में लेकर वापस अस्पताल और बच्चे को उसकी मां के हवाले किया गया। बच्चा चोरी करने वाली महिला दो दिन पहले ही अस्पताल में काम करने के लिए आयी थी। रविवार की सुबह 8.30 बजे वो अस्पताल पर रोज की तरह सादे कपडों में आयी और अस्पताल में अपना ड्रेस चेंज किया अस्पताल में ड्रेस पहना और बच्चा चोरी करके अपने बैग में रख कर फरार हो गई जब बच्चे की मां सोई हुई थी।






पुलिस उपनिरीक्षक नामदेव तारडे ने मैक्स महाराष्ट्र को बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम, उप अधीक्षक अश्विनी शेळके, और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप जी घाडे ने एक बैठक कर तुरंत मामले को दर्ज करने का आदेश दिया और (एलसीबी) स्थानीय अपराध शाखा वीटा पुलिस स्टेशन और तासगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की तीन टीमों का गठन किया सभी संयुक्त टीम में सभी पुलिस कर्मियों का समावेश करके अलग अलग जगहों पर भेजा गया। महिला अस्पताल से करीब 50 किलोमीटर दूर शेनोली हाईवे शेनोली गांव के करीब पहुंच गई थी। पुलिस टीम ने अपने खुफिया तरीके से उस महिला के ट्रेस करते करते उसके पीछे पहुंची शाम के 4.30 बजे के आसपास उसको पुलिस ने हिरासत में लिया और वहां से 6 बजे के करीब पुलिस टीम उसको लेकर तासगाव आई। और एक दिन के बच्चे की मां हर्षदा शरद भोसले के हवाले किया। बच्चा चोरी करके भागने वाली महिला का नाम स्वाती माने है जो सोलापुर की रहने वाली है, शादीशुदा थी उसको कोई औलाद नहीं थी दो दिन पहले अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने के लिए आई थी। महिला से अधिक पूछताछ की जा रही है। लेकिन वो पुलिस को कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे रही है। तासगाव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव जी.झाडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नामदेल तारडे, एएसआई गुरव, सागर लवटे, सोमनाथ गुंडे,वीटा पुलिस और लोकल क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी करने में सफलता पाई।

Updated : 25 July 2022 11:39 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top