Home > न्यूज़ > रामपुर सीट को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी तक नहीं उतारे उम्मीदवार

रामपुर सीट को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी तक नहीं उतारे उम्मीदवार

रामपुर सीट को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी तक नहीं उतारे उम्मीदवार
X

राजनितीक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे अधीक 80 सीटें है। एनडीए से लेकर इंडीया गठबंधन सभी यूपी से अधीक सांसद जित इसके लिए अपने अनुकूल समीकरण बीठाने में लग गए है, सभी दलो ने अपने-अपने उम्मीदवार भी उतार दिए है। यूपी कि कुछ एक सीट छोड दे तो भाजपा और इंडिया गठबंधन ने सभी सीटो पर उम्मीदवार उतार दिए है, वहीं प्रदेश कि रामपुर लोकसभा सीट जहां पहले चरण 19 अप्रैल को मतदान होना है, इस सीट को पर समाजवादी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली संसद परिसर स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं में बीजेपी के रामपुर से प्रत्याशी घनश्याम लोथी ने अपने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है लेकिन सपा की ओर से अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है. आज़म खान की सीट रामपुर पर पहले तेज प्रताप यादव और फिर डॉ. एसटी हसन का नाम चर्चा में आया था. माना जा रहा था कि दोनों में से किसी एक को पार्टी यहां से उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, अब सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि इस सीट से समाजवादी पार्टी इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बना सकती है.

वहीं इस बीच आजम खान के समर्थक और करीबी आसिम रजा ने भी नामांकन पर्चा खरीदा है. पर्चा खरीदने के बाद आसिम रजा ने कहा कि वे सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी ने तो मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी को टिकट दिया है तो उन्होंने कहा कि क्या कहीं ऐलान हुआ है. आसिम रजा ने कहा कि थोड़ी देर में ही वे नामांकन के लिए पहुंचेंगे. गौरतलब है कि लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन से समाजवादी पार्टी का सिंबल रामपुर भेजा गया है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वह सिंबल किसके लिए हैं.

Updated : 27 March 2024 8:20 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top