Home > न्यूज़ > Drug Case: सलमान खान की सफाई , KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से कोई नाता नहीं

Drug Case: सलमान खान की सफाई , KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से कोई नाता नहीं

Drug Case: सलमान खान की  सफाई , KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से कोई नाता नहीं
X

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया. क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी रणबीर कपूर, तापसी पन्नू, जेनेलिया डिसूजा, श्रुति हसन समेत कई सेलेब्स के काम देखती है।

क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी खबरों को लेकर सलमान खान की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण आया है. आनंद देसाई, डीएसके लीगल की तरफ से कहा गया है कि कुछ मीडिया वर्ग में गलत तरीके से रिपोर्ट किया जा रहा है कि हमारे क्लाइंट अभिनेता सलमान खान का टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में अधिकांश भागीदारी है.

बयान में कहा गया है कि सलमान खान का क्वैन या इसके किसी समूह में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कोई हिस्सेदारी नहीं है. यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से परहेज करे।

Updated : 22 Sept 2020 8:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top