Home > न्यूज़ > सचिन सावंत ने कहा- देवेंद्र फडणवीस यदि बिहार में पांडे का विरोध नहीं किए, तो महाराष्ट्र में उठेंगे सवाल

सचिन सावंत ने कहा- देवेंद्र फडणवीस यदि बिहार में पांडे का विरोध नहीं किए, तो महाराष्ट्र में उठेंगे सवाल

सचिन सावंत ने कहा- देवेंद्र फडणवीस यदि बिहार में पांडे का विरोध नहीं किए, तो महाराष्ट्र में उठेंगे सवाल
X

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने सोमवार को कहा कि यदि जनता दल यूनाइटेड 'मुंबई पुलिस का अपमान करने वाले’ बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को टिकट देती है तो यह तकलीफदेह होगा, वहां के राज्य में भाजपा के चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं।

सचिन सावंत ने ट्विटर पर लिखा कि फडणवीस यदि पांडे की उम्मीदवारी का विरोध नहीं करेंगे तो महाराष्ट्र की जनता उनसे कई सवाल पूछेगी। बिहार में 3 चरणों, 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवबंर को, मतदान होगा। बिहार चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी फडणवीस हैं। बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा और जदयू सहयोगी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर महाराष्ट्र तथा बिहार के बीच चली रस्साकशी के दौरान पांडे सुर्खियों में आए थे।

Updated : 28 Sept 2020 5:06 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top