रातभर NCB की हिरासत मे बैचेन रही रिया पहुंची भायखला जेल
Max Maharashtra Hindi | 9 Sept 2020 11:20 AM IST
X
X
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले मे नारकोटिक्स ब्यूरो ने जिस तरह से ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है इस रैकेट मे रिया चक्रवर्ती को भी धसा हुआ पाया है और आखिरकार रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी), 27 (ए), 28 और 29 के तहत गिरफ्तार कर लिया था जिसके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया और रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिया को एक रात ncb की जाईल मे ही काटनी पड़ी अब रिया को मुंबई के भायखला महिला जेल मे सुबह शिफ्ट कर दिया गया है। 22 सितंबर तक रिया को अब भायखला महिला जेल मे रहना पड़ेगा।
Updated : 9 Sept 2020 11:20 AM IST
Tags: drug jail riya chakrawarti
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire