रिया चक्रवर्ती का सायन अस्पताल में हुआ मेडिकल चेकअप
X
मुंबई। अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले में कथित ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद रिया का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिया ने कहा है कि उन्हें कोई मेडिकल तकलीफ नही है. सायन अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,
इसके बाद उनको NCB दफ्तर ले जाया जाएगा.एनसीबी के उप निदेशक के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया, ''रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके परिवार को इस बारे में सूचना देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.'' उन्हें गिरफ्तार करने के शीघ्र बाद मेडिकल जांच और कोविड-19 की जांच के लिये यहां एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया.रिया ने एनसीबी अधिकारियों के साथ वाहन में प्रवेश करने से पहले मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थिति कार्यालय के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर अपने हाथ लहराये. काले लिबास में रिया बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंची और कार्यालय में प्रवेश करते समय उनके पास एक थैला भी था।