Home > न्यूज़ > ड्रग्स खरीदने-बेचने में भी लिप्त थी रिया चक्रवर्ती>सूत्र

ड्रग्स खरीदने-बेचने में भी लिप्त थी रिया चक्रवर्ती>सूत्र

ड्रग्स खरीदने-बेचने में भी लिप्त थी रिया चक्रवर्ती>सूत्र
X

मुंबई. sushant singh rajput के मामले में ड्रग एंगल की जांच रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम का शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कसता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, Money Laundering की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसियों को रिया के मोबाइल से NDPS एक्ट में आने वाले ड्रग्स की सप्लाई, उनका सेवन, उनकी खरीद-फरोख्त में रिया की संलिप्तता का पता चला है. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले की तह तक जाने के लिए रिया के फोन का क्लोन तैयार किया था, जिसमें ड्रग्स से जुड़ी कई अहम जानकारी लगी है.

इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिए गए हैं. रिया के वॉट्सएप चैट की जांच में रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स की सप्लाई, खरीद-फरोख्त, सेवन की साज़िश में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात पता चलती है. लिहाजा NDPS एक्ट की धारा 20(b)/22/27/28/29 के तहत रिया चक्रवर्ती पर मामला बनता है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को भले ही रिया चक्रवर्ती के घर से कुछ खास सबूत हाथ न लगे हों इसके बावजूद इस मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है।

Updated : 5 Sept 2020 12:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top