Home > Entertainment > रिया चक्रवती से छुटकारा पाना चाहता था सुशांत -अंकिता लोखण्डे

रिया चक्रवती से छुटकारा पाना चाहता था सुशांत -अंकिता लोखण्डे

रिया चक्रवती से छुटकारा पाना चाहता था सुशांत -अंकिता लोखण्डे
X

मुंबई: बिहार पुलिस मुंबई मे है और बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स की एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से पुलिस ने पूछताछ की है अंकिता ने बताया कि फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने उन्हें विश करने के लिए मेसेज किया था। अंकिता के मुताबिक, फिल्‍म के लिए बधाई देने के बाद दोनों की काफी बातचीत हुई थी। इसी दौरान सुशांत काफी भावुक हो गए और बताया कि वह रिया के साथ रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं। सुशांत ने बताया था कि रिया उन्हें काफी परेशान कर रही हैं।

https://youtu.be/Q34NUtS4Pks

Updated : 29 July 2020 6:15 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top