Home > Entertainment > Rhea का पकड़ा गया झूठ,अब कैसे बचेगी रिया

Rhea का पकड़ा गया झूठ,अब कैसे बचेगी रिया

Rhea का पकड़ा गया झूठ,अब कैसे बचेगी रिया
X

मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में देश भर की निगाहे रिया चक्रवती पर टिकी है कि आखिर रिया सीबीआई के शिकंजे मे कब आती है और वो सुशांत की आत्महत्या से जुड़े हर राज को कब खोलेगी । इसी बीच रिया ने एक निजी चैनल को सबसे पहले इंटरव्यू दिया और सुशांत और अपने रिश्ते पर खुलासा किया है।

रिया ने सुशांत से जुड़ी एक और अहम बात बताई जिसको लेकर रिया की अब पोल खुलती नजर आ रही है । रिया ने इंटरव्यू मे कहा है की सुशांत जहाज मे बैठने से डरता था और जहाज मे बैठने से पहले सुशांत ने मोडाफिनिल दवाई भी ली. बस फिर क्या था रिया का ये बयान आते ही सुशांत के जहाज उड़ाते हुए दो विडिओ खुलकर सामने आए और सोशल मीडिया पर रिया से अब जनता सवाल पुछ रही है कि आखिर सुशांत को फ्लाइट मे डर लगता था तो वो फ्लाइट उड़ाने की भला हिम्मत कैसे कर सकता है।

https://youtu.be/dbhZwtKJvGw

Updated : 27 Aug 2020 10:46 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top