Home > न्यूज़ > सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी बीमा कंपनी में निवेश के नाम 61 लाख का चूना लगाने 7 साइबर फ्रॉड चढे पुलिस के हत्थे

सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी बीमा कंपनी में निवेश के नाम 61 लाख का चूना लगाने 7 साइबर फ्रॉड चढे पुलिस के हत्थे

जलगांव साइबर क्राइम ने आरोपियों से बरामद 20 लाख 30 हजार रुपये लौटाये भोले परिवार को

सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी बीमा कंपनी में निवेश के नाम 61 लाख का चूना लगाने 7 साइबर फ्रॉड चढे पुलिस के हत्थे
X

जलगांव: टीकाराम शंकर भोले 88, एक सेवानिवृत्त कृषि विभाग विभाग के अधिकारी को बीमा कंपनी में निवेश करने के नाम पर साइबर फ्रॉड अपराधियों द्वारा कथित रूप से 61 लाख 79 हजार 593 रुपये, उनके खाते से निकाल लिए गए। टीकाराम ने इसकी जानकारी जलगांव के वरिष्ठ अधिकारियों तक दी। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मामले में साइबर पुलिस को अपराध दर्ज करने को कहा गया। मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई तो एक के बाद कई कड़ियों का खुलासा हुआ।







पूरे मामले को साइबर पुलिस ने तकनीकी तरीके से जांच की तो पाया कि एक साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग नौ लोगों का इसमें समावेश है। निष्कर्ष सामने आने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की योजना बनाई गई पुलिस ने 7 लोगों को इस फ्रॉड मामले में गिरफ्तार कर 20 लाख 30 हजार रुपये की बरामद कर ली फरार दो आरोपियों के खातों फ्रीज कर दिया है पुलिस ने जिसमें 5 लाख रुपये है।







जलगांव अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने प्रेस कांफ्रेंस कर सेवानिवृत्त भोले के परिवार को गिरफ्तार साइबर फ्रॉड आरोपियों से बरामद 20 लाख 30 हजार रुपये राशि लौटा दी। यह पहला मौका है जब किसी साइबर क्राइम में इतनी बड़ी रकम जब्त की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि मामले में फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे इस मामले और बरामद होने वाली राशि को भी भोले परिवार को जल्द लौटाने का प्रयास किया जाएगा।

Updated : 18 Jun 2022 10:18 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top