Home > न्यूज़ > मामूली बात पर पति ने पत्नी के गुप्तांग में भरा लाल मिर्च पाउडर

मामूली बात पर पति ने पत्नी के गुप्तांग में भरा लाल मिर्च पाउडर

मामूली बात पर पति ने पत्नी के गुप्तांग में भरा लाल मिर्च पाउडर
X

अहमदाबाद। जब एक पति ने चाय बनाने से इंकार करने पर पत्नी को पहले बुरी तरह पीटा फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर भर दिया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह मामला साबरमती इलाके का है।

दरअसल, पीड़ित महिला की सास ने उससे चाय बनाने को कहा। पीड़िता ने यह कहते हुए चाय बनाने से मना कर दिया कि वह आज के दिन चूल्हा नहीं जलाएगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। घटना वाले दिन भी महिला को बुरी तरह डंडे से पीटा गया। फिर गुप्तांग में मिर्ची भर दी। जब महिला पुलिस में शिकायत करने जाने लगी तो पति और सास ने उसका पीछा किया और उसे घर में खींचकर ले आए तथा फिर से पीटा गया।

महिला दिन भर दर्द से तड़पती रही। अगले दिन जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गुजरात में जन्माष्टमी के एक दिन शीतला सतम (शीतला सप्तमी) का त्योहार मनाया जाता है। इस‍ दिन में घर में खाना नहीं बनाया जाता। अत: चूल्हा भी नहीं जलता। इस दिन बासा खाना ही खाया जाता है।

Updated : 14 Aug 2020 8:08 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top