Home > न्यूज़ > रवि किशन का जया बच्‍चन पर पलटवार, कहा- आप से ये उम्मीद नहीं थी...

रवि किशन का जया बच्‍चन पर पलटवार, कहा- आप से ये उम्मीद नहीं थी...

रवि किशन का जया बच्‍चन पर पलटवार, कहा- आप से ये उम्मीद नहीं थी...
X

नई दिल्ली। parliament session जया बच्‍चन ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना मंगलवार को उन पर निशाना साधा है जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. एक दिन पहले संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने भाषण में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के जांच की मांग की जिसके बाद आज सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया. जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी…

मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं. उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है… आगे उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना… जितनी फिल्म इंडस्ट्री जया बच्चन की है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए…. बॉलीवुड की कथित आलोचना पर नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला यह उद्योग सराहना का हकदार है. उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं.

Updated : 15 Sept 2020 1:48 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top