Home > न्यूज़ > Ahmednagar Crime>बलात्कार का केस वापस न लेने पर 10 साल की बच्ची को जिंदा जलाया

Ahmednagar Crime>बलात्कार का केस वापस न लेने पर 10 साल की बच्ची को जिंदा जलाया

Ahmednagar Crime>बलात्कार का केस वापस न लेने पर 10 साल की बच्ची को जिंदा जलाया
X

अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर के पारनेर के वाघुंडे गाँव मे 26 साल की आदिवासी महिला से बलात्कार का केस वापस नहीं लेने के चलते महिला की 10 साल की मासूम बच्ची पर सरेआम पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

आरोपी राजाराम तरटे और अमोल तरटे ने महिला के साथ बलात्कार किया था, उसके बाद महिला ने पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। दोनों आरोपी पीडिता के घर आए और उससे अपनी एफआईआर वापस लेने को कहा, लेकिन आदिवासी महिला ने केस वापस लेने से मना कर दिया, तो गुस्साये दोनों आरोपियों ने महिला की 10 साल की बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

इस घटना में 10 साल की मासूम बच्ची को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले की जाँच सुपा थाने में की जा रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज होने के बावजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Updated : 15 Aug 2020 3:53 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top