Home > न्यूज़ > सुशांत सिंह की हत्या हुई हैं -नारायण राणे

सुशांत सिंह की हत्या हुई हैं -नारायण राणे

सुशांत सिंह की हत्या हुई हैं -नारायण राणे
X

मुंबई। मंगलवार को बीजेपी नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है और महाराष्ट्र सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया है। उसकी हत्या हुई है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार केस पर ध्यान नहीं दे रही, क्योंकि वो किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।

जदयू प्रवक्ता ने भी कही थी यही बात जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत संदेहास्पद है। लेकिन मुंबई पुलिस ने उसकी मौत पर पर्दा डाल दिया। इसके बाद मुंबई के फ्लैट में सुशांत की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि अब रिया चक्रवर्ती की भी जान खतरे में है। क्योंकि वह इस मामले में इकलौती गवाह है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्‍य सरकार ने अनुशंसा भेज दी गई है।


CBI जांच कराना सिर्फ महाराष्ट्र का अधिकार
शिवसेना नेत्री और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'बिहार के सीएम का बयान को मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया जा रहा है,

अगर सच है, तो यह दिखाता है कि वो केवल राजनीति कर रहे हैं. उनकी सिफारिश संवैधानिक वैधताओं या सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर राज्य का विषय है, सीबीआई जांच का निर्णय केवल महाराष्ट्र सरकार ले सकती है.' वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए, राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Updated : 4 Aug 2020 12:21 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top