Home > न्यूज़ > “रामद्रोही”….सामना में मोदी पर हमला

“रामद्रोही”….सामना में मोदी पर हमला

“रामद्रोही”….सामना में मोदी पर हमला
X

मुंबई: कोरोना संकट काल में राम मंदिर का भूमीपूजन हुआ है। शिवसेना को निमंत्रण न देने पर सामना में जोरदार टीका की गई है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर जन्मभूमि पूजन में नहीं बुलाए जाने के लिए बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर श्री राम मंदिर बनाने का श्रेय अकेले लेने का आरोप लगाते हुए हमला बोला.

शिवसेना का कहना है कि बहुसंख्यक हिंदुओं की छाती पर पैर रखकर कोई राजनीति नहीं कर सकता है. अयोध्या में राम जन्मभूमि की जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर का भूमि पूजन कर रहे हैं. उस समय राम मंदिर के लिए गोलियां खाने वाले कारसेवकों को सरयू नदी ने अपनी आगोश में ले लिया था.

राम भक्तों के खून से लाल हुए सरयू के घाट पर भव्य मंदिर का संकल्प पूर्ण हो रहा है. ये ऐतिहासिक, रोमांचक और हर हिंदुस्थानी का सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाला क्षण है. ‘रामायण’ हिंदुस्थानी जनता का प्राण है. राम ‘रामायण’ के प्राण हैं. राम मर्यादा पुरुषोत्तम और एकवचनी हैं. राम अर्थात त्याग, राम अर्थात साहस हैं. राम अर्थात हमारे देश की एकता हैं.

ऐसे राम का मंदिर उन्हीं की अयोध्या नगरी में, उन्हीं के जन्म स्थान पर बने इसके लिए हिंदुओं ने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी. इस लड़ाई की आज पूर्णाहुति हो रही है।


‘‘बाबरी तोड़ी, उसे तोड़ने वाले शिवसैनिकों पर मुझे अभिमान है!’’ इस गर्जना पर ही बालासाहेब ठाकरे हिंदुहृदयसम्राट करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करते थे। सबके त्याग बलिदान के बाद आज राममंदिर अयोध्या में बन रहा है। उस मिट्टी में कारसेवकों के त्याग को भूलने वाले रामद्रोही कहलाएंगे।

Updated : 5 Aug 2020 9:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top