Home > न्यूज़ > Ram Mandir Bhumi Pujan: सबके राम, सबमें राम, जय सियाराम: मोदी

Ram Mandir Bhumi Pujan: सबके राम, सबमें राम, जय सियाराम: मोदी

Ram Mandir Bhumi Pujan: सबके राम, सबमें राम, जय सियाराम: मोदी
X

अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीए नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए जय सियाराम का उदघोष किया. पीएम मोदी ने कहा कि सबमें राम, सबके राम, जय सियाराम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत सियावर रामचंद्र की जय से की. इसके बाद उन्होंने जय सियाराम का उद्घोष किया.

उन्होंने कहा कि इस पवित्र मौके पर दुनिया भर के राम भक्तों को कोटि-कोटि बधाई.इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है. आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है.प्रधानमंत्री ने कहा कि राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. आप भगवान राम की अद्भूत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ, अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ. लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति के आधार हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों. भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां बनने राम मंदिर अनंत काल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. हमें सुनिश्चित करना होगा कि राम का संदेश, राम मंदिर का संदेश पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचे. कैसे हमारे ज्ञान, हमारे विरासत दुनिया तक पहुंचे इसकी चर्चा हमें करनी चाहिए.

Updated : 5 Aug 2020 9:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top