मुंबई : ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने वीडियोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं रहती है. इस समय राखी अपने एक फोटो और विडिओ को लेकर जमकर ट्रेंड हो रही है जिसमें वो पाकिस्तान के झंडे के साथ नजर आ रही है. इन फोटोज के कारण उन्हें मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे है. जिसके बाद राखी ने वीडियो शेयर कर बताया कि ये उनके फिल्म की तसवीर है. साथ ही उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वाले को कंगना रनौत का समर्थक बताया.
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कहती नजर आ रही है, 'सपोर्टरों, टुच्चों, जब तुम नेट से निकाल कर पाकिस्तान फ्लैग के साथ जो मेरा फोटो वायरल कर रहे हो ना, वो मेरी फिल्म का करेक्टर है. जिसमें मैं पाकिस्तानी रोल कर रही थी. फिल्म का नाम है 'मुद्दा 370', जो कश्मीर पर फिल्म बनी थी. समझ में आया, तो ये टुच्चापन बंद करो, समझ गए'.