Home > न्यूज़ > राज ठाकरे पहुचें दिल्ली,अमीत शाह से कर सकते है मुलाकात

राज ठाकरे पहुचें दिल्ली,अमीत शाह से कर सकते है मुलाकात

राज ठाकरे पहुचें दिल्ली,अमीत शाह से कर सकते है मुलाकात
X

देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक दल सहयोगी पार्टियों के साथ सीटों के बंटवारे का ऐलान कर रहें हैं. देश में इस बार का चुनाव इंडिया बनाम एनडीए के तौर पर देखा जाएगा. राष्ट्रीय और राज्य गठबंधनों में सीटों के आवंटन के लिए नेताओं के बीच बैठके चल रहीं है। लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी तैयारीया सूरू कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि मनसे यह चुनाव अकेले लडगी या फिर कीसी गठबंधन में सामील होगी।

वहीं मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के दिल्ली दौरे के दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वह दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे। कयास लगाई जा रहीं है की मनसे एनडीए की अगुवाई वाली महागठबंधन में शामिल होगी ? 2019 के लोकसभा में एमएनएस ने एनसीपी शरद पवार का समर्थन किया था. हालांकि, राज ठाकरे ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मनसे ने इसके लिए निर्वाचन क्षेत्रों का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। वह अक्सर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ गुप्त बैठकें करते रहे हैं। आज राज ठाकरे दिल्ली दौरे पर रहेंगे और कल वह अमित शाह समेत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसलिए ठाकरे शाह के दौरे की चर्चा छिड़ गई है. बीजेपी के लिए अक्सर कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने वाले राज ठाकरे क्या महागठबंधन में शामिल होंगे ? इस बीच इस बैठक में क्या तय होगा, क्या ठाकरे को महागठबंधन में जगह मिलेगी? यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि मनसे 'एकला चलो' नारे के साथ चलेगी या फीर किसी गठबंधन में सामील होगी।

Updated : 19 March 2024 11:47 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top