Home > न्यूज़ > राज ठाकरे से मिले मुंबई के डब्बे वाले

राज ठाकरे से मिले मुंबई के डब्बे वाले

राज ठाकरे से मिले मुंबई के डब्बे वाले
X

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुंबई के डबेवाला असोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर व उनके पदाधिकारियों ने मुलाकात की। अपनी विविध मांगों का निवेदन डबेवालों ने राज ठाकरे को दिया। राज ठाकरे ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा कर हल निकाला जाएगा। सुभाष तलेकर ने बताया कि राज्य में लाकडाउन से अनेक डबेवाले गांव चले गए। उनके सामने परिवार को चलाना मुश्किल है। इस मामले को लेकर लोगों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात न कर डब्बेवाले राज ठाकरे के सामने अपने हालात बयां किए।

https://youtu.be/iss8HNizzMY

Updated : 24 Sept 2020 4:29 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top