Home > न्यूज़ > राज ठाकरे ने भरा 1000 रुपये का दंड, जानें क्यों

राज ठाकरे ने भरा 1000 रुपये का दंड, जानें क्यों

राज ठाकरे ने भरा 1000 रुपये का दंड, जानें क्यों
X

मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे सार्वजनिक जगह पर मास्क न पहनने पर १००० रुपये का दंड उन्हें भरना पड़ा। 'राज ठाकरे परिवार के साथ शुक्रवार को मुंबई से अलिबाग के लिए रवाना हुए थे। मुंबई-मांडवा रो-रो फेरी यात्रा की थी।

इस दौरान रो-रो बोटी में यात्रा के दौरान धुमप्रान न करने साथ ही मास्क पहनना भी जरूरी होता है, मगर राज ठाकरे नाव खाली जगह पर मास्क न पहने खड़े थे। इस दौरान वे सिगरेट भी पीने लगे। इस पर अधिकारियों ने राज ठाकरे को नियमों की जानकारी दी। हालांकि अपनी गलती मानते हुए राज ठाकरे ने तुरंत १००० रुपये का दंड भर दिया।

Updated : 21 Sept 2020 7:27 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top