Home > न्यूज़ > पति चाहिए तो दे दो 5 लाख, अपहरणकर्ता ने पीड़ित के पत्नी से की मांग, पहुंचा सलाखों के पीछे

पति चाहिए तो दे दो 5 लाख, अपहरणकर्ता ने पीड़ित के पत्नी से की मांग, पहुंचा सलाखों के पीछे

X

ठाणे: बेहद चौंकाने घटना सामने आया है जहां रेलवे मैकेनिक अजय जाधव ने 56 वर्षीय व्यवसायी अतुल व्यापारी का अपहरण कर 8 दिन तक अपने बकाया पैसे लेने के लिए 8 दिन तक रूम में बंद करके पिटाई अपने माटुंगा स्थित रेलवे कालोनी के क्वार्टर में करता रहा। अजय जाधव ने व्यापारी की पत्नी को फोन करके कहा कि पति चाहिए तो 5 लाख दो, इससे व्यापारी की पत्नी घबरा गई और उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह घटना डोंबिवली में हुई और पत्नी की शिकायत के बाद तिलक नगर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया और अतुल व्यापारी को सुरक्षित छूड़ाने में सफलता पायी।

डोंबिवली में रहने वाले अतुल व्यापारी बैंकों से कर्ज दिलाने, ब्याज सहित पैसा देने जैसे लेन-देन का कारोबार करते हैं। रेलवे में मैकेनिक का काम करने वाले अजय जाधव का 2021 में अतुल से लेन-देन हुआ था। इसके लिए उन्होंने अतुल को 2 लाख 80 हजार रुपये दिए थे। लेकिन रुपये नहीं लौटाने पर अजय ने अतुल को डोंबिवली में 9 जुलाई को मिलने के लिए बुलाया, जहां अजय ने पहले अतुल के साथ मारपीट की उसके बाद अपहरण कर माटुंगा में रेलवे कॉलोनी के एक घर में रख दिया। जहां सुबह शाम पैसे को वसूलने के लिए अतुल पर शारीरिक प्रताड़ना देते थे हाथ पैर बांधकर। 8 दिन तक अतुल के घर पर न आने से परिवार वाले भी परेशान थे, लेकिन उन्होंने कोई पुलिस शिकायत नहीं की थी। अचानक से इस मामले में अतुल की पत्नी ऋचा को एक फोन आया फोन करने वाले ने उससे कहा कि पति चाहने पर 5 लाख रुपये दे दो। ऋचा ने 3 लाख रुपये देने को अपनी तत्परता दिखाई, लेकिन अजय 5 लाख पर से एक पैसे कम न लेने पर अड़ा रहा। इससे थक हार कर ऋचा ने अपने पति को बचाने के लिए आखिरकार शुक्रवार को तिलक नगर पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है।



शिकायत दर्ज होते ही सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग पीठे, पुलिस नायक जाधव, घुगे, महाजन, चंदने की टीम ने तिलक नगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय आफले के मार्गदर्शन में अतुल की तलाश शुरू कर दी। ऋचा ने अजय को 5 लाख लेने के लिए डोंबिवली ईस्ट के फड़के रोड स्थित एक होटल में बुलाया। इस होटल में पुलिस ने जाल बिछाकर अजय को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने अतुल को माटुंगा रेलवे कालोनी में एक रूम में बंद रखा है। पुलिस टीम ने आरोपी अजय को साथ ले जाकर अतुल को छुड़ाया। उसके बाद रविवार को अतुल और उसकी पत्नी दोनों के बयान दर्ज कर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अजय को कल्याण सत्र न्यायालय में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी अजय को पुलिस हिरासत में भेज दिया है, मामले की गंभीरता से सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग पीठे जांच कर रहे है।

Updated : 18 July 2022 10:26 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top