Home > न्यूज़ > कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की हुंकार, यूं चीन को बाहर फेंक देते

कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की हुंकार, यूं चीन को बाहर फेंक देते

कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की हुंकार, यूं चीन को बाहर फेंक देते
X

नई दिल्ली। कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हुंकार भरी और कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो चीन को 15 मिनट में भारत की सीमा से बाहर फेंक देते। किसान आंदोलन के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कायर तक कह दिया। उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी सीमा में घुसने का दुस्साहस किया, हमारे सैनिकों को मारने की जुर्रत की क्योंकि पीएम मोदी ने देश को कमजोर कर दिया।

उन्होंने कहा कि यदि देश में यूपीए की सरकार होती तो चीन एक कदम भी आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं कर पाता। उसे भारत की जमीन से बाहर फेंक दिया गया होता। दरअसल, राहुल गांधी पंजाब से ट्रैक्टर यात्रा के जरिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले मोदी ने कहा था कि चीन हमारे इलाके में नहीं घुसा है, फिर हमारे 20 जवान कैसे मारे गए, उन्हें किन लोगों ने मारा? उल्लेखनीय है कि 15-16 की रात हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे।

Updated : 7 Oct 2020 1:47 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top