'सरकार की दलाली मत करो', पत्रकार के सवाल पर राहुल का जवाब
X
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विपक्षी सांसदों ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।
राहुल ने मार्च के दौरान कहा, "हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं"
इसी बीच एक पत्रकार ने राहुल से उनके 'लिंचिग' वाले ट्वीट को लेकर सवाल पूछा, जिसपर राहुल उखड़ गए। राहुल ने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, "सरकार की दलाली मत करो"
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi responds when asked about his today's tweet on 'lynching'. pic.twitter.com/UUxi3bpSOa
— ANI (@ANI) December 21, 2021
'सरकार की दलाली' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज जब राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए गए, जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मीडिया के लिए किया वह आज इमरजेंसी की याद करवाता है जो कांग्रेस के समय थी।
आज जब राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए गए, जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मीडिया के लिए किया वह आज इमरजेंसी की याद करवाता है जो कांग्रेस के समय थी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर https://t.co/wzpdTyPiEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल पर की टिप्पणी
राहुल गांधी हर दिन अपनी बात बदलकर करते हैं। राहुल गांधी की बातों को आप गंभीरता से ना लें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिंचिंग से संबंधित ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू pic.twitter.com/XZm829i8vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021
बता दें जब से लखीमपुर हिंसा कांड की एसआईटी रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। तब से विपक्ष ने सरकार पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे का दबाव बना रही है।
3 अक्टूबर को लखीमपुर में यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी ने 4 किसानों को कुचल दिया था।