Home > न्यूज़ > राहुल गांधी का वार, facebook-whatsapp पर BJP-RSS का कब्जा फैलाते हैं fake news और...

राहुल गांधी का वार, facebook-whatsapp पर BJP-RSS का कब्जा फैलाते हैं fake news और...

राहुल गांधी का वार, facebook-whatsapp पर BJP-RSS का कब्जा  फैलाते हैं fake news और...
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी, आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं.

राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'बीजेपी और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है. वे इसके जरिये फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं. वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं.'फेसबुक के कर्मचारियों के हवाले रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि वर्चुअल दुनिया में नफरत वाली पोस्ट करने से असली दुनिया में हिंसा और तनाव बढ़ता है.

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी नेता टी.राजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी. इसका विरोध फेसबुक की कर्मचारी ने किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था. कंपनी के भारत में बैठने वाले वरिष्ठ कर्मचारियों ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था।

Updated : 16 Aug 2020 10:32 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top