Home > न्यूज़ > राहुल गांधी ने अपने बीकानेर रैली में सरकार के साथ-साथ मीडिया पर जम कर बरसे

राहुल गांधी ने अपने बीकानेर रैली में सरकार के साथ-साथ मीडिया पर जम कर बरसे

राहुल गांधी ने अपने बीकानेर रैली में सरकार के साथ-साथ मीडिया पर जम कर बरसे
X

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में लगातार चुनावी प्रचीर कर रहें, राहुल का काफिला राजस्थान के बीकानेर पहुचा जहां उन्होंने रैली कर लोगो को संबोधीत किया. इस रैली में राहुल गांधी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और साथ में मीडिया पर आक्रामक होते हुए नजर आए।

बीकानेर कि रैली में राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां कि मोदी सरकार जानबुझकर बेरोजगारी और महंगाई जैसे बडे मुद्दे को जनता के सामने आने नहीं देना चाहती। राहुल ने आगे कहां कि यह चुनाव गरीब बनाम अमिर के बिच की है।आगे, राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया का काम जनता की आवाज उठाना है, लेकिन उनके अरबपति मालिक उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. वे बेरोजगारी, महंगाई के बारे में बात नहीं करते. इनका काम आपका ध्यान भटकाना है. वे नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग, किसानों और गरीबों के मुद्दे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर दिखाए जाएं.

राहुल गांधा ने अपने भाषण में जातिगत जनगडना कि भा वकातल कि, उन्होंने कहा कि भारत में, पिछड़े वर्ग में लगभग 50%, अनुसूचित जाति में 15%, आदिवासी 8%, अल्पसंख्यक 15% और 5% गरीब सामान्य वर्ग से हैं. कुल मिलाकर, वे जनसंख्या का 90% हिस्सा हैं. फिर भी भारतीय संस्थानों और बड़ी कंपनियों, यहां तक ​​कि मीडिया में भी इन समुदायों का प्रमुखता से प्रतिनिधित्व नहीं है.

आगे राहुल गांधी ने कहां कि, मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और कहा था कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन हकीकत में जीएसटी और नोटबंदी के नाम पर आपकी जेब से 15 लाख रुपये से ज्यादा लूट लिए गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. यह पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों का चुनाव है.

Updated : 12 April 2024 10:05 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top