Home > न्यूज़ > IIT में टॉप करने वाले पुणे के चिराग पीएम व राष्ट्रपति के हाथों हो चुके हैं सम्मानित

IIT में टॉप करने वाले पुणे के चिराग पीएम व राष्ट्रपति के हाथों हो चुके हैं सम्मानित

IIT में टॉप करने वाले पुणे के चिराग पीएम व राष्ट्रपति के हाथों हो चुके हैं सम्मानित
X

पुणे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने JEE एडवांस 2020 परीक्षा के 7 दिन बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया है। पुणे के रहने वाले चिराग फ्लोर ने AIR-1 हासिल की है। चिराग के 396 में से 352 मार्कस आए हैं। इस सफलता के बाद उनके धनकवडी स्थित घर पर सुबह से ही जश्न का माहौल है।

कोरोना की वजह से लोग फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। टॉप करने के बावजूद चिराग देश के किसी भी इंस्टिट्यूट में दाखिला नहीं लेंगे। उनका सपना मंगल पर एक कालोनी बसाने का है। इसी साल जनवरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों बालशक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके चिराग फलोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं।

पीएम से मुलाकात पर चिराग ने कहा,"प्रधानमंत्री मोदी से मिला मेरे लिए गर्व का विषय है। वे मेरे रोल मॉडल रहे हैं। जिस तरह का नजरिया उनका देश के लिए है वैसा ही मैं भी अपने देश के बारे में सोचता हूं। मुलाकात के दौरान वे किसी को भी कंफर्टेबल कर देते हैं। मुझ से मिलने पर पीएम ने कहा था-जीवन में जो ठान लो उसे पूरा कर के ही छोड़ो और हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करो।"

Updated : 5 Oct 2020 2:19 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top