पुणे बिश्नोई गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है- डॉ. अभिनव देशमुख, पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक
भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, 10 पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस के पास मोबाइल जब्त
X
पुणे: बिश्नोई गैंग अपना दबदबा दिखाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को आकर्षित करने का काम कर रहा है। सोशल मीडिया के जरिए वे अलग-अलग फोटो बना रहे हैं, रील बना रहे हैं, उनका इस्तेमाल युवाओं को आकर्षित करने और बड़े अपराध करने के लिए कर रहा हैं। इसलिए कई युवा इसके शिकार हो रहे हैं, इसलिए युवा इसके शिकार न हों, पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनव देशमुख ने अपील की। अभिनव देशमुख आज पुणे में संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।
डॉ. अभिनव देशमुख ने कहा कि अच्छे परिवारों के बच्चे भी अपराधियों के सोशल अकाउंट को फॉलो करते हैं. लाइक या फॉलो करना कोई अपराध नहीं है। लेकिन, हमारा चलन यह है कि आज की युवा पीढ़ी समझती है कि उन्हें किस तरह का आकर्षण है, सिर्फ अपराध दर्ज करने से कुछ नहीं होगा। पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि हम उन बच्चों के माता-पिता को भी परामर्श प्रदान करेंगे अगर कोई हमारे पास आता है तो।
मूसे वाला हत्याकांड में गिरफ्तार शार्प शूटर संतोष जाधव की गिरफ्तार पुणे ग्रमीण पुलिस द्वारा गुजरात से की गई जाधव पर कई मामले दर्ज थे और वो फरार था। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने के पीछे बिश्नोई गैंग को अपनी ताकत का एहसास दिला के एक मौहौल बनाना था। ऐसा करने के बाद मुंबई के बड़े व्यापारी या बॉलीवुड के कलाकारों को धमकाकर वसूली करने की तैयारी बिश्नोई गैंग की थी।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामला, मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस की टीम पहुंची पुणे। टीम मे DSP लेवल के अधिकारी भी है शामिल, शार्प शूटर संतोष जाधव से पूछताछ की थी संतोष जाधव को पुणे क्राइम ब्रांच ने गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया था सौरभ महाकाल के पूछताछ के बाद संतोष जाधव की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में पुलिस के हाथ काफी जानकारी सामने आ रही है। .
डॉ. अभिनव देशमुख, पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता सम्मेलन में क्या कहा आप भी सुने