Home > न्यूज़ > रक्षक ही बना भक्षक, पुलिस निरीक्षक ने लड़की की लूटी इज्जत

रक्षक ही बना भक्षक, पुलिस निरीक्षक ने लड़की की लूटी इज्जत

रक्षक ही बना भक्षक, पुलिस निरीक्षक ने लड़की की लूटी इज्जत
X

नवी मुंबई। एमपीएससी व यूपीएससी की परीक्षा देने में मार्गदर्शन करने की मदद करने का बहना बनाकर अपने बंगले पर ले जाकर कई बार बलात्कार किया। कडेगाव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक विपीन हसबनिस के खिलाफ कडेगाव में मामला दर्ज किया है।

पीडित लडकी ने कडेगाव थाने में शिकायत की है कि पुलिस निरीक्षक हसबनिस ने कहा लॉकडाऊन होने की वजह से आपको बस नहीं मिलेगी। आपको चलो मैं कराड तक छोड़ देता हूं। पुलिस वाले ने लड़की का मोबाईल नंबर ले लिया और कहा कि मेरी पत्नी और मैं एमपीएससी व यूपीएससी की परीक्षा तुम्हारा मार्गदर्शन करेंगे। इस तरह का बहाना बनाकर कडेगाव के बंगले पर बुलाकर कई बार बलात्कार किया।

यूपी में चलती एसी बस में महिला से बलात्कार
लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही एसी बस में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की सूचना पर पुलिस ने मांट टोल से बस को पकड़ लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 21 निवासी शादीशुदा महिला द्वारा मथुरा के मांट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एक एसी बस लखनऊ से दिल्ली के लिए शुक्रवार शाम को चली थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर बस से एक महिला ने फोन द्वारा डायल 100 को अपने साथ दुष्कर्म होने की सूचना दी। पीआरबी बस का पीछा कर किलोमीटर 65 पर पीआरवी की गाड़ी ने बस को रोका और युवक को भी पकड़ लिया पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बस में करीब 45 सवारियां जिन्हें दूसरी बसों द्वारा दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।

Updated : 29 Aug 2020 2:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top