Home > न्यूज़ > प्रियंका गांधी का वार,युवाओं को भाषण नहीं,नौकरी चाहिए सरकार

प्रियंका गांधी का वार,युवाओं को भाषण नहीं,नौकरी चाहिए सरकार

प्रियंका गांधी का वार,युवाओं को भाषण नहीं,नौकरी चाहिए सरकार
X

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की भारी भरकम गिरावट के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अटकी हुए रिजल्ट और परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. SSC और रेलवे ने कई परीक्षाओं के परिणाम को सालों से रोक कर रखा है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा के परिणाम घोषित करने और रेलवे की परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, "SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं.

किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा. कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए."
SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा।
कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक?
युवाओं की बात सुनिए सरकार।
युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।

Updated : 1 Sep 2020 10:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top