Home > न्यूज़ > पृथ्वीराज चव्हाण का भाजपा पर हल्लाबोल

पृथ्वीराज चव्हाण का भाजपा पर हल्लाबोल

पृथ्वीराज चव्हाण का भाजपा पर हल्लाबोल
X

मुंबई। चुनाव के समय महाराष्ट्र चुनाव आयोग के सोशल मीडिया की जिम्मेदारी बीजेपी के नेता को मिली थी. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग से इस पर जवाब मांगा है. महाराष्ट्र चुनाव आयोग के सोशल मीडिया पेज को लेकर तब सवाल उठने लगे जब आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने ट्विटर पर एक जानकारी पोस्ट की. उसमें उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की पिछली सरकार में महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने अपने सोशल मीडिया को संभालने का ठेका ऐसे व्यक्ति को दिया था जो बीजेपी से जुड़ा हुआ है. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेशनल कन्वेनर है. इसे देखते हुए अब पहले से ही विश्वसनीयता का संकट झेल रहे चुनाव आयोग पर और सवाल उठने लगे हैं.जिस चुनाव आयोग की, साकेत ने बताया कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के समय निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी देवांग दवे की कंपनी के पास थी जो बीजेपी से जुड़े हुए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर किस प्रक्रिया के तहत बीजेपी से जुड़े शख्स को इसकी जिम्मेदारी दी गई और क्या ऐसा करने का दबाव चुनाव आयोग पर था? साथ ही भाजपा पर चव्हाण ने जमकर हल्ला बोला है।

Updated : 24 July 2020 8:33 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top