Home > न्यूज़ > प्रणब मुखर्जी ने बेटे से मांगा था कटहल, उसके बाद फिर अचानक...

प्रणब मुखर्जी ने बेटे से मांगा था कटहल, उसके बाद फिर अचानक...

प्रणब मुखर्जी ने बेटे से मांगा था कटहल, उसके बाद फिर अचानक...
X

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर फिलहाल स्थिर हैं। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल(आर एंड आर) अस्पताल ने शुक्रवार सुबह दी. प्रणब मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.

वेंटिलेंटर पर जाने से कुछ दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति ने अपने बेटे अभिजीत मुखर्जी को कॉल किया था. बातचीत के दौरान वे गांव में बिताए पल को याद कर रहे थे. प्रणब मुखर्जी को गांव की याद आ रही थी इसलिए उन्होंने अपने बेटे से कहा कि कटहल नीये आये…इसका मतलब मुझे कटहल लाकर दो… यहां आपको बता दें कि अभिजीत कांग्रेस नेता हैं और पश्चिम बंगाल में रहते हैं. पिता के आग्रह पर अभिजीत कटहल लाने के लिए कोलकाता से बीरभूम स्थित गांव मिराती गये और 25 किलो का एक पका हुआ फल लिया.

उन्होंने 3 अगस्त को दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ी और उनसे अपने पिता से मिले. अपना पसंदीदा फल देखकर प्रणब मुखर्जी बहुत प्रसन्न नजर आये. प्रणब मुखर्जी ने उस दिन थोड़ा कटहल खाया….अभिजीत बताते हैं कि कटहल खाने के बाद भी उनका शुगर लेबल कंट्रोल था. वह बहुत खुश थे…उस वक्त वह बीमार नहीं थे… लेकिन एक हफ्ते बाद ही वह अचानक बीमार पड़ गए।

Updated : 14 Aug 2020 4:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top